June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

महाराजगंज की साइबर पुलिस और निचलौल पुलिस ने साइबर हैकरों की मदद में जुटे एक बड़े गैंग का किया खुलासा

महाराजगंज की साइबर पुलिस और निचलौल पुलिस ने साइबर हैकरों की मदद में जुटे एक बड़े गैंग का किया खुलासा

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

महाराजगंज जनपद की साइबर सेल एवं निचलौल पुलिस की संयुक्त टीम ने साइबर हैकरों की मदद में जुटे एक बड़े गैंग का खुलासा किया है जो नेपाली नागरिकों के फर्जी आधार कार्ड बनाकर उसके जरिए पैन कार्ड , सिम कार्ड हासिल कर बैंक में खाता खोलकर साइबर हैकरों को उपलब्ध कराता था। जिससे साइबर हैकर फर्जी बैंक खाते के जरिए लोगों से लाखों की ठगी किया करते थे। पुलिस ने इस गैंग से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल है वही इस गैंग के कई सदस्य फरार है जिसकी खोजबीन की जा रही है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी तरीके से बनाए गए आधार कार्ड,कई दर्जन सिम कार्ड सहित लैपटॉप विभिन्न उपकरण एवं दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि साइबर अपराध से जुड़ा एक बड़ा गैंग जनपद के निचलौल तहसील स्थित मारवाड़ी मोहल्ले में एक ग्राहक सेवा केंद्र पर संचालित है। इसी सूचना के आधार पर सेवा केंद्र से निकल रहे दो लोगों को पकड़ लिया जिनके कब्जे से एक दर्जन से ज्यादा सिम कार्ड नेपाली पासपोर्ट नगदी एवं अन्य दस्तावेज बरामद हुए। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह लोग ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक धर्मेंद्र चौधरी के साथ मिलकर नेपाली नागरिकों को धन का प्रलोभन देकर उनके फर्जी आधार कार्ड बनाते हैं। जिसके बाद उसी आधार कार्ड से सिम कार्ड और पैन कार्ड भी बनवाकर फर्जी तरीके से बैंक में खाता खोलते हैं। बैंक में खुले खातों को वह लोग झारखंड सहित अन्य प्रदेशों में साइबर हैकरों बैंक का खाता उपलब्ध कराते थे जिसके बदले भारी मात्रा में धन मिलता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया गैंग नेपाली नागरिकों को 5 हजार रुपए देकर फर्जी तरीके से उनका आधार कार्ड बनाते थे जिसके बाद आधार कार्ड कि जरिए सिम कार्ड और पैन कार्ड बनाकर बैंक में खाता खोल उसे अन्य प्रदेश में मौजूद साइबर अपराध से जुड़े हैकरों को उपलब्ध कराते थे। जिसके जरिए हैकर ठगी का काम करते थे। पूछताछ में इस गैंग के कई अन्न सदस्यों का नाम भी सामने आया है जिनकी तलाश की जा रही है।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com