सफेद हाथी का दांत बना तमकुही राज नगर पंचायत का शीतल पेय आरो सेंटर
आर ओ वाटर एटीएम सेंटर से शीतल पेय आमजन को दुर्लभ
ग्राम हरिहरपुर मे बनी ओवरहेड टैंक टंकी से पानी की सप्लाई बाधित शुद्ध जल के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण
अमिट रेखा
कृष्णा यादव /तहसील प्रभारी/तमकुही राज/ कुशीनगर
नव सृजीत नगर पंचायत तमकुही राज परि क्षेत्र में स्थित ग्राम सभा हरिहरपुर में होवरफ्लाई टंकी के पानी के द्वारा वाटर टेस्टिंग के समय जलापूर्ति बहाल की गई थी जो टेस्टिंग की बाद पूर्णरूपेण
बंद हो गई है इस ओवरहेड टैंक की रखरखाव व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को शीतल पेयजल / शुद्ध जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जल निगम विभाग/ नगर पंचायत तमकुही की उदासीनता के कारण सब कुछ सुव्यवस्थित होने के बाद भी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है वही नगर पंचायत क्षेत्र में शीतल एटीएम पेयजल बाजार एवं ओवर ब्रिज के पास तथा तहसील प्रांगण में व अन्य जगहों पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के कर कमलों द्वारा लगवाया गया था परंतु दुर्व्यवस्था का शिकार एटीएम शीतल पेयजल किसी भी मुसाफिर या अन्य लोगों को नहीं मिल रहा है सारे एटीएम पेयजल आर ओ वाटर सेंटर बंद है मिली जानकारी के अनुसार प्रति सेंटर की लागत लगभग ₹8लाख नगर पंचायत के धन राशि खर्च की गई है वाटर सेंटर स्वतः सरकार ने करोड़ों रुपए पानी में बहा कर आमजन को पानी पिलाने के लिए व्यवस्था की थी परंतु वर्तमान समय में प्रशासनिक उदासीनता के कारण ओवरहेड पानी की टंकी तथा एटीएम वाटर सेंटर सफेद हाथी का दांत बन गया है मात्र दिखाने के लिए यह दिखाई दे रहा है कि अमुक- अमुक जगहों पर पेटीएम वाटर आरो सेंटर तथा पानी की टंकी लगाई गई है परंतु विडंबना यह है कि सरकारी दावे के बाद भी आमजन को विभाग या नगर पंचायत शीतल शुद्ध जल उपलब्ध नहीं करा पा रहा है जिससे शुद्ध जल की प्राइवेट जगहो पर आरो प्लांट लगाकर 20-20 रुपए में 10 लीटर पानी बेचा जा रहा है मजबूर होकर नगर पंचायत क्षेत्र के दुकानदार ग्रामीण प्राइवेट आरो सेंटरों से महंगे दामों पर पानी खरीदने के लिए मजबूर हैं तथा सरकार की उदासीनता के शिकार बने हुए हैं। नगर पंचायत निवासी भीम प्रसाद गुप्ता भोला सिंह पटेल राजेश यादव संजय यादव अशरफ खान भूलन चौधरी शाहिद अंसारी मोती लाल पटेल इत्यादि लोगों ने शासन प्रशासन से अभिलंब शुद्ध शीतल पेयजल आमजन को उपलब्ध कराने की मांग की है।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र