*मोबाइल टावर का केवल चोरी करते पकड़ाया चोर*
अमिट रेखा
अरविंद कुमार तर्कशीलजं/गल नौगांवा/ कुशीनगर
जनपद के बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरहवा कीरत पट्टी में बृहस्पतिवार की रात में मोबाइल टावर का तार चोरी करते समय लोगों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा रात में ही मारपीट करने के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया । बृहस्पतिवार की रात में लगभग 10:00 बजे एक व्यक्ति अंदर आकर केवल का तार काटने लगा उसी समय आवाज सुनकर टावर पर तैनात गार्ड ने शोर मचाया जो आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हो गए ग्रामीणों ने पकड़ने के दौरान पूछताछ करने पर अपना नाम प्रमोद प्रसाद निवासी मठिया माफी लोहार टोला कुशीनगर बताया। जिसको ग्रामीणों ने पुलिस की सूचना देकर थाने भेजवा दिए। इस संदर्भ में बिशुनपुरा थानाध्यक्ष राज प्रकाश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ