December 26, 2024

75 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई ।

Spread the love

जावेद अख्तर /पटहेरवा- तमकुही विकास खण्ड के हरपुर बेलही स्थिति सुधा कोचिंग सेंटर पर स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ललन सिंह पटेल रहे तथा नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत संस्कृति कार्यक्रम देख वीर जवानों की कुर्बानी याद आ गई जिससे कार्यक्रम देख रहे लोगो की आँखे भर आईं।
15अगस्त हमारे देश का एक राष्ट्रीय पर्व है, जिसे हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में हर वर्ष बड़ी ही धूम-धाम से हर्ष और उल्लास के साथ मनाते है। इस दिन 15 अगस्त 1947 में हमारा देश 200 वर्षों बाद अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी से पूरी तरह आजाद हो गया था, जिसके आजाद होने के पीछे हमारे देश के बहुत से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान की अहम भूमिका है जिन्होंने अपने प्राणों को परवाह किये बिना देश की आजादी के लिए खुद को इस न्योछावर कर कर दिया, ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों की इस निस्वार्थ देशभक्ति को याद करे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर हम सभी देशवासियों द्वारा हर वर्ष देश की आजादी के दिन को याद करके बड़े ही सम्मान के साथ ग्रामीण क्षेत्र हरपुर बेलही सहित गांवो में अपने राष्ट्रीय ध्वज को विद्यालयों, कॉलेजों, बैंक व कार्यालयों में फहराया गया है,इस क्षेत्र की सभी गांव की बुजुर्ग महिला के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अवधेश आर्य अमर सिंह हरेंद्र कुशवाहा एव मिंटू खान वही कार्यक्रम के अंत मे नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई झखि को लोगो ने खूब सराहा भाग लेने वाले छात्रों को इनाम भी दिया गया अरबाज आकाश ,लोकेश,मन्नू ,अंकित ,अनुष्का अर्पिता पलक अलका अनुज आदि बच्चे मौजूद रहे।