October 11, 2024

क्लीन विलेज ग्रीन विलेज का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण

Spread the love

क्लीन विलेज ग्रीन विलेज का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण

अमिट रेखा- दुर्गेश कुमार यादव
धानी-महराजगंज।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज के तत्वाधान में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण परमेश्वर सिंह मेमोरियल पी०जी० कालेज मथुरानगर फरेन्दा में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रवक्ता डा० अखिलेश कुमार ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहां कि प्रत्येक युवा एक लक्ष्य का निर्धारण करें एवं पूरे गाँव को स्वच्छ रखे वही कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के राज्य प्रशिक्षक राकेश पटेल ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहां कि गाँव का सर्वांगीण विकास युवाओं के बल पर ही सम्भव हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हैं वह युवाओं के कर्मठता के बदौलत ही सम्भव हो सकता हैं। प्रत्येक युवा अपने घर एवं अपने गाँव को स्वच्छ रखने का प्रयास करे एवं क्लीन विलेज बनाने हेतु स्वच्छता रखे और ग्रीन विलेज बनाने हेतु अधिकाधिक पौधारोपण को बढ़ावा दे। कार्यक्रम का पूरा संचालन राज्य प्रशिक्षक शिरोमणि दूबे ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ह्देश कुमार यादव की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम में राजकपूर, अमन कुमार, विट्टू सिंह, विशाल कुमार,केशरी शर्मा,वृजेश कुमार यादव,आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर प्रशिक्षण को सफल बनाया।

47790cookie-checkक्लीन विलेज ग्रीन विलेज का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण