नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने अपने सभासदों के साथ की बैठक
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
आज अपने आवास पर बोर्ड के सभी सभासद गणों के साथ केन्द्र एवं प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं वृद्धाविधवापेंशन#आयुष्मानआरोग्ययोजना#आवास#शौचालय#कोरोना_वैक्सीनेशन व अन्य विकास कार्यों से नगर की सम्मानित जनता को लाभान्वित करने हेतु चर्चा करते हुए नगर अध्यक्ष .राजेश जायसवाल
इस अवसर पर मुख्य रूप से
सभासद महेश लोहिया ,नंदू पासवान सतीश गुप्ता ,नन्दू पासवान अंजुला अग्रहरी ध्रुप वर्मा अशोक विष्वकर्मा गोपी राजकुमार मद्धेशिया ,गौरी यादव प्रदीप पांडे उर्फ मोनु पाण्डेय ,लिपिक वेद प्रकाश गुप्ता ,तंकड़ लिपिक धीरेंद्र श्रीवास्तव ,अभिमन्यु ,दीपक आशीष जायसवाल कमलेश शर्मा मौजूद रहें
469000cookie-checkनगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने अपने सभासदों के साथ की बैठक
More Stories
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ
न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम –