भावी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी राकेश जायसवाल ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)स्वतंत्र की रिपोर्ट
बृजमनगंज जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज मे मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है जिसको देखते हुए भावी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी राकेश जायसवाल ने नगर पंचायत बृजमनगंज के प्रशासक उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल से फागिंग की मांग की है। जिससे उनसे होने वाली जानलेवा बीमारियों से बचा जा सके गर्मी अब बढ़ने लगी है मच्छरों से होने वाली डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक और जानलेवा बीमारियों का खतरा भी बढ़ेगा जिसको देखते हुए ही फागिंग की मांग की गयी और ज्ञापन भी उप जिलाधिकारी महोदय को दिया गया। इस मौके पर झिनक विश्कर्मा,सनी रैना,अशफाक अहमद,नरेश यादव सहित बहुत लोग मौजूद रहे।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ