October 12, 2024

Spread the love

भावी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी राकेश जायसवाल ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)स्वतंत्र की रिपोर्ट

बृजमनगंज जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज मे मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है जिसको देखते हुए भावी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी राकेश जायसवाल ने नगर पंचायत बृजमनगंज के प्रशासक उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल से फागिंग की मांग की है। जिससे उनसे होने वाली जानलेवा बीमारियों से बचा जा सके गर्मी अब बढ़ने लगी है मच्छरों से होने वाली डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक और जानलेवा बीमारियों का खतरा भी बढ़ेगा जिसको देखते हुए ही फागिंग की मांग की गयी और ज्ञापन भी उप जिलाधिकारी महोदय को दिया गया। इस मौके पर झिनक विश्कर्मा,सनी रैना,अशफाक अहमद,नरेश यादव सहित बहुत लोग मौजूद रहे।

46930cookie-check