महात्मा गाँधी इ का बृजमनगंज में मनाया गया महिला दिवस
अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)स्वतंत्र की रिपोर्ट
बृजमनगंज “कोई समाज कितना विकसित है, इसका आकलन इस बात से किया जा सकता है कि उस समाज की महिलाओं की स्थिति क्या है?” उक्त विचार प्रधानाचार्य डाॅ राम अवतार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम में कहीं। माध्यमिक शिक्षक नेता अशोक राय ने कहा कि महिला चाहे दुश्मन के घर की ही क्यों न हो, उसका सम्मान होना जरूरी है।
इस मौके पर प्रधानाचार्य ने विद्यालय की उत्कृष्ट छात्राओं प्रियंका , सावरा, माहेरा और मधुलता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय की एक मात्र शिक्षिका डाॅ विजयश्री मल्ल को सम्मानित किया। डॉ मल्ल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के दिन हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हमें महिलाओं की स्थिति की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
समारोह का संचालन प्रवक्ता राम बरन राव ने किया। कार्यक्रम में भरत प्रसाद, धर्मात्मा सिंह, गोपाल कुमार, अजय मिश्र, श्रीचन्द यादव, महेन्द्र यादव, रमाशंकर चौरसिया, संजय सिंह, नरसिंह चौरसिया, परशुराम चौरसिया, आशीष कुमार समेत सभी शिक्षक व सैकड़ो छात्र/छात्राएं शामिल हुए।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र