अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर बरगाहपुर इंटर कालेज में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन) स्वतंत्र की रिपोर्ट
बृजमनगंज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज बरगाहपुर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्राओं का प्रतिभा सम्मान किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग छात्राओं में कक्षा छह से कक्षा आठ की छात्राएं और सीनियर वर्ग में कक्षा नौ से कक्षा बारह की छात्राओं ने भाग लिया।
जूनियर वर्ग में कक्षा सात की छात्राओं की रंगोली को पहला स्थान मिला जबकि कक्षा छह की छात्राएं दूसरे स्थान पर रहीं।
सीनियर वर्ग में कक्षा 12 की छात्राओं को पहला स्थान मिला और कक्षा 11 की छात्राओं को दूसरा स्थान तथा कक्षा 9 की छात्राओं को तीसरा स्थान मिला।
प्रतियोगिता में पहला दूसरा और तीसरा स्थान पाने छात्राओं को मेडल पहनाकर उनका प्रतिभा सम्मान किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य राम नारायन यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कमी नही है।कार्यक्रम का सञ्चालन रामरतन यादव ने किया।
इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षिका किरण मिश्रा अनु वर्मा, शिक्षक रामललित मौर्य, कैलाश मौर्य, बसन्त प्रसाद यादव, राकेश यादव, प्रमोद गोंड, गणेश यादव, शैलेश यादव ,महंत यादव ,सुग्रीव प्रजापति, रमेश यादव ,अभय मिश्रा, लोकेश राय ,रविंद्र यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र