मोहनापुर से मुडेरा रोड का निरीक्षण करते जिलाधिकारी
अमिट रेखा सुनील कुमार
ब्यूरो महाराजगंज
महराजगंज 5 मार्च 2021, जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा जिला पंचायत महराजगंज से नव निर्मित राजीव गाँधी पंचायत सशक्तिकरण रिसोर्स सेन्टर धनेवा धनेई आश्रम पद्धति के पास व शिकारपुर सेन्दुरिया पिच मार्ग से मुडेरा प्रधानमंत्री सड़क तक दो फेस का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति को देखा ।
जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम डी.पी.आर.सी.रिसोर्स सेन्टर का निरीक्षण किया । निरीक्षण में पाया गया कि निमार्ण कार्य हो रहा था । यह प्रोजेक्ट 2018 में स्वीकृत हुआ था जिसकी लागत 2 करोड 8 लाख है एव माह अप्रैल 2021 तक पूर्ण होना रहा है । पिलर में ह्यूमीन गैप होने पर नाराजगी ब्यक्त किया तथा निमार्ण मैटेरियल की जाच हेतु सैम्पल भी एकत्रित कराकर जाच हेतु भेजने का निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी ने तत्पश्चात सेन्दुरिया शिकारपुर मार्ग पर मोहनापुर से मुडेरा प्रधान मंत्री सड़क तक भाग में निमार्ण किया जा रहा है । निरीक्षण कर मानक व गुणवक्ता को परखा । मोहनापुर से प्रधान मंत्री सड़क 1.35किमी0 निमार्ण लागत एक करोड 1 लाख 60 हजार 547 है तथा प्रधानमंत्री सड़क से मुडेरा तक लम्बाई 1.565किमी0 लागत 1 करोड़ 2 लाख 91 हजार है । निर्माणाधीन सड़क की चौडाई तथा गिटटी व गिटटी सिल्ट की खुदाई कराकर गहराई का परीक्षण किया । सड़क निर्माण की मैटीरियल का सैम्पल भी कराया गया । मैटीरियल की जाच को सहायक अभियन्ता सिचाई राजेश गुप्ता व कमेटी गठन तथा मदन मोहन मालवीय इन्जीनियरिंग कालेज से कराने का निर्देश दिया ।
निरीक्षण के समय अपर मुख्य अधिकारी रामनिहोर प्रसाद,अभियन्ता जिला पंचायत चन्द्रशेखर सिंह,जे0ई0 प्रितम सिंह,ठीकेदार सुशील कुमार सहित अरूण मौर्य भी उपस्थित रहे ।
More Stories
गोरखपुर की बड़ी खबर छिनकू दुबे हत्या कांड का साजिश कर्ता व हत्या आरोपी गिरफ्तार
बेरोजगारी से तंग युवक अब बनाने लगे अश्लील रील- नेता रबुद्दीन
पिकअप की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत