Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
January 9, 2025

Spread the love

मोहनापुर से मुडेरा रोड का निरीक्षण करते जिलाधिकारी

अमिट रेखा सुनील कुमार
ब्यूरो महाराजगंज

महराजगंज 5 मार्च 2021, जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा जिला पंचायत महराजगंज से नव निर्मित राजीव गाँधी पंचायत सशक्तिकरण रिसोर्स सेन्टर धनेवा धनेई आश्रम पद्धति के पास व शिकारपुर सेन्दुरिया पिच मार्ग से मुडेरा प्रधानमंत्री सड़क तक दो फेस का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति को देखा ।
जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम डी.पी.आर.सी.रिसोर्स सेन्टर का निरीक्षण किया । निरीक्षण में पाया गया कि निमार्ण कार्य हो रहा था । यह प्रोजेक्ट 2018 में स्वीकृत हुआ था जिसकी लागत 2 करोड 8 लाख है एव माह अप्रैल 2021 तक पूर्ण होना रहा है । पिलर में ह्यूमीन गैप होने पर नाराजगी ब्यक्त किया तथा निमार्ण मैटेरियल की जाच हेतु सैम्पल भी एकत्रित कराकर जाच हेतु भेजने का निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी ने तत्पश्चात सेन्दुरिया शिकारपुर मार्ग पर मोहनापुर से मुडेरा प्रधान मंत्री सड़क तक भाग में निमार्ण किया जा रहा है । निरीक्षण कर मानक व गुणवक्ता को परखा । मोहनापुर से प्रधान मंत्री सड़क 1.35किमी0 निमार्ण लागत एक करोड 1 लाख 60 हजार 547 है तथा प्रधानमंत्री सड़क से मुडेरा तक लम्बाई 1.565किमी0 लागत 1 करोड़ 2 लाख 91 हजार है । निर्माणाधीन सड़क की चौडाई तथा गिटटी व गिटटी सिल्ट की खुदाई कराकर गहराई का परीक्षण किया । सड़क निर्माण की मैटीरियल का सैम्पल भी कराया गया । मैटीरियल की जाच को सहायक अभियन्ता सिचाई राजेश गुप्ता व कमेटी गठन तथा मदन मोहन मालवीय इन्जीनियरिंग कालेज से कराने का निर्देश दिया ।
निरीक्षण के समय अपर मुख्य अधिकारी रामनिहोर प्रसाद,अभियन्ता जिला पंचायत चन्द्रशेखर सिंह,जे0ई0 प्रितम सिंह,ठीकेदार सुशील कुमार सहित अरूण मौर्य भी उपस्थित रहे ।

45660cookie-check