June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

दाखिल होने से चूकें नेपाली किए हंगामा

महराजगंज सुनील कुमार पाण्डेय

एंकर- यूपी के महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र स्थित नौतनवा इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार से चल रहे भारतीय सेना में गोरखा रेजीमेंट (नेपाली नागरिकों) की भर्ती प्रक्रिया के दौरान आज उस वक्त अफरातफरी और भय का माहौल उत्पन्न हो गया जब कैंप में दाखिल होने से चूके नेपाली युवकों ने हंगामा खड़ा करना शुरू कर दिया । नेपाली युवकों ने एक घंटे तक उत्पात मचा हुड़दंगई करते हुए आगजनी, पथराव और जमकर तोड़फोड़ की, जिससे वहां लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान देश और सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए। सूचना पर सीओ के नेतृत्व में सर्किल के सभी थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और हल्का बल का प्रयोग कर युवकों को खदेड़ा तब जाकर स्थिति सामान्य हुई। आपको बता दे कि नेपाल के के विभिन्न जिलों से आए करीब चार हजार अभ्यर्थी आधी रात से ही कैंप के बाहर कतारों में लगे हुए थे। सेना के नियम के अनुसार सुबह 4 बजे से अभ्यर्थियों को कैंप के अंदर प्रवेश कराना शुरू किया गया। 9 बजे तक अनुमानित ढाई सौ अभ्यार्थी ही दाखिल हो सके। इस दौरान हजारों अभ्यर्थी जब दाखिल होने से चूक गए तो वह आक्रोशित हो हंगामा खड़ा कर दिए। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया तो युवक देश और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। स्थिति असामान्य होती देख पुलिसकर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी, अभी जब तक फोर्स मौके पर पहुंचती तब तक आक्रोशित युवकों ने कैंप के बाहर लगे बोर्ड में तोड़फोड़ कर कैंप के बैनर में आग लगा दिया और कैम्प के अंदर भी जमकर पथराव किए। इस घटना में विद्यालय के कार्यालय का शीशा, गेट तथा कुछ वाहनों के शीशे भी टूट-फूटकर क्षतिग्रस्त हो गए। पत्थरबाजी से खुद का बचाव करते हुए विद्यालय में मौजूद शिक्षक दूसरे कमरे में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाए। थोड़ी देर में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गए और हल्का बल का प्रयोग करते हुए कैंप के बाहर जुटी युवकों की भीड़ को वहां से खदेड़ा। हालांकि इस दौरान युवकों के हुड़दंग से आसपास के लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। करीब 3 घंटे के बाद स्थितियां सामान्य होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com