मामी चौराहे पर बाइक की ठोकर से व्यक्ति घायल
मुनीर आलम(राजन) स्वतन्त्र
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा फुलमनहा के मामी चौरहा पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार की ठोकर से एक बुजुर्ग घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार फुलमनहा के टोला अनुपपुर निवासी पुरुषोत्तम उम्र लगभग 50 वर्ष मामी चौराहे पर खड़े थे तभी फरेंदा की तरफ से तेजी से आ रहे बाइक ने ठोकर मार दिया जिससे वह घायल हो गये जिसकी सूचना पर निवर्तमान प्रधान अमित पासवान और भाजपा नेता बबलू चौरसिया घायल को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बृजमनगंज ले गए और ठोकर मारने वाला बाइक सवार अपनी बाइक छोड़ कर फरार हो गया।
450400cookie-check
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप