December 10, 2023
Spread the love

कलेक्ट्रेट सभागार में कृषक भारती कोआपरेटिव की फसल संगोष्ठी की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी ।

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज- कृषक भारतीय कोआपरेटिव लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के तत्वावधान में आज महराजगंज जिला कलेक्ट्रेट में फसल संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके मुख्यातिथि जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार, और सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता महराजगंज सविन्द्र सिंह,रहे।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डा.उज्जवल कुमार ने कहा कि किसान सही तकनीक से खेती करके ज्यादा उत्पादन कर सकते हैं,साथ ही बायोकम्पोस्ट खाद का उपयोग व उत्पादन के बारे में चर्चा की गई, जिलाधिकारी ने कहा कि इसके बारे में ग्राम पंचायत स्तर पर किसानों को जागरूक और प्रचार प्रसार की जरूरत है।
किसानों को फसल चक्र पर का ध्यान देना चाहिए।
इस फसल संगोष्ठी में एआर सहकारिता,डीएस पीसीएफ, कृभको के कुलदीप, सहकारिता मिडिया प्रभारी जितेंद्र मिश्रा, राजकुमार गुप्ता,अजय मिश्रा, जनार्दन,राजेंद्र, सहित सहकारी समिति कर्मचारियों व जनपद के पदाधिकारी मौजूद रहे।

44360cookie-check