ट्रेन से कटकर युवक की मौत
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
रेलवे स्टेशन सिसवा के निकट माल गोदाम के पास बुद्धवार को दिन में लगभग तीन बजे मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक 25वर्षीय युवक की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के बुद्धवार को दिन में लगभग तीन बजे दो मालगाड़ी ट्रेन स्टेशन परिसर में खड़ी थी उसी समय एक युवक रेल लाइन को पार करने के लिए मालगाड़ी ट्रेन के नीचे से होकर गुजरने लगा तभी उसी समय ट्रेन का सिगनल हो गया और ट्रेन चल दी ।इस दौरान युवक दो धड़ में कट गया जिसकी मृत्यु हो गई।
मृतक की पहचान शाकिर अली पुत्र जुमराती ग्राम ढडौली थाना कोठीभार के रूप में हुई है
401300cookie-check
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप