September 16, 2024

Spread the love

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

रेलवे स्टेशन सिसवा के निकट माल गोदाम के पास बुद्धवार को दिन में लगभग तीन बजे मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक 25वर्षीय युवक की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के बुद्धवार को दिन में लगभग तीन बजे दो मालगाड़ी ट्रेन स्टेशन परिसर में खड़ी थी उसी समय एक युवक रेल लाइन को पार करने के लिए मालगाड़ी ट्रेन के नीचे से होकर गुजरने लगा तभी उसी समय ट्रेन का सिगनल हो गया और ट्रेन चल दी ।इस दौरान युवक दो धड़ में कट गया जिसकी मृत्यु हो गई।

मृतक की पहचान शाकिर अली पुत्र जुमराती ग्राम ढडौली थाना कोठीभार के रूप में हुई है

40130cookie-check