September 8, 2024

Spread the love

पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पढ़ाया गया पाठ वितरित किए पम्पलेट

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

*राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा महराजगंज शहर के नगर चौराहे पर सड़क एवं यातायात के निमयों के बारे जागरूक किया गया व उन्हें वाहन चलाते समय हेल्मेट लगाना, शीट बेल्ट पहनना, नशे के हालात में वाहन न चलाना, वाहनों को अधिक गति से न चलाना, वाहनों पर स्वीकृत से अधिक सवारियां न बैठाने व वैध ड्राइविंग लाइसेंस लेकर ही वाहन चलाने के साथ साथ वाहनों को निर्धारित पार्किंग पर खड़ी करने हेतु जागरूक किया गया । *साथ ही यातायात जागरुकता के क्रम मे पंपलेट, स्टीकर बांटे गए तथा ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक, व अन्य भारी एवं हल्के तीन-चार पहिया वाहनो पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा स्वयं रिफ्लेक्टर लगाया गया ।* वाहन चालकों को इन नियमों के पालन करने हेतु अपने परिवार व आस-पास के लोगों को जागरूकता हेतु प्रेरित करने का संकल्प भी दिलाया गया । इस दौरान यातायात निरीक्षक विनोद यादव व यातायात पुलिस के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

37530cookie-check