फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में आशाओ को किया गया प्रशिक्षित
तरकुलवा देवरिया।। जनपद में 12 /05/2022 से चलने वाला फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरकुलवा देवरिया पर आशाओ को प्रशिक्षण दिया गया, अधीक्षक डाक्टर अमित कुमार के नेतृत्व 112 आशाओ को फाइलेरिया के बारे में जानकारी दी गयी।हेल्थसुपरवाईजर मुन्ना यादव द्वारा बताया गया कि 2 वर्ष से ऊपर के सभी लोगो को एल्बेंडाजोल और डाईथाईकरबाजाइम की गोली आशा बहुये और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जा कर दिलाएंगी,,BCPM जयप्रकाश यादव में बताया कि यह बीमारी मच्छरों से होती है,मच्छरों से बचाव के बारे में भी बताया गया।
1179700cookie-checkफाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में आशाओ को किया गया प्रशिक्षित
More Stories
बीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई