July 27, 2024

युवा संगठन ने बैठक कर बनाई रणनीति- मनोज कुंदन/आज़ाद कुशीनगरी

Spread the love

रेल रोड निर्माण नहीं तो होगा आंदोलन -सुनील यशराज/शुशील गोयल

अमिट रेखा – अब्दुल आज़म
गौरी श्रीराम-कुशीनगर

दुदही (कुशीनगर)दुदही की लाईफ लाईन रेलवे की सड़क है।यह सड़क दुदही के व्यापार, रोजगार,और जीवनशैली से जुड़ी हुई है। कमीशनखोरी और वादों के बीच इस सड़क का निर्माण रुका हुआ है।अगर इसका शीघ्र निर्माण शुरू नहीं हुआ तो कुंभकर्णी निद्रा में सोए रेल प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उक्त बातें युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष सुनील यशराज ने रेलवे सड़क निर्माण के लिए हुए संगठन की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा। बताते चलें कि दुदही रेलवे रोड का निर्माण गत वर्ष मार्च से रुका हुआ है और बरसात के दिनों में जलजमाव और गर्मी में उड़ती धुल से यहां के दुकानदारों और ग्रामीण लोगों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ता है।जिसके निर्माण को लेकर युवा शक्ति संगठन ने गांधी चौक पर एक आपातकालीन बैठक कर रणनीति बनाई जिसमे सर्वसम्मति से एक प्रतिनिधिमंडल डीआरएम वाराणसी से मिलने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर संगठन के संयोजक मनोज कुंदन अधिवक्ता, उपाध्यक्ष और प्रधान प्रतिनिधि इंजी.भोला कुमार, भाजपा नेता राजन जायसवाल,अजीत मद्धेशिया महामंत्री व्यापार मंडल, कुलदीप मधेशिया, अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल,शुशील कुमार गोयल, आज़ाद आलम कुशीनगरी,सुमीत, दीनानाथ कुशवाहा, ब्रजेश मद्धेशिया,राजू रौनियार, अध्यक्ष रौनियार समाज, विशाल रौनियार, अनुराग राय,संदीप मद्धेशिया, खुर्शीद आलम,हासन अली,प्रेम पटेल,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।