December 21, 2024

यामिनी एवं ऐ.बी.वी.पी द्वारा लक्ष्मीबाई जयंती मनाई गई

Spread the love

यामिनी एवं ऐ.बी.वी.पी द्वारा लक्ष्मीबाई जयंती मनाई गई
संजय श्रीवास्तव /गोरखपुर

नौका विहार में यामिनी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान एवं ऐ.बी.वी.पी द्वारा लक्ष्मीबाई जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम की शुरुआत आन्या एवं दुषिका द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति द्वारा की गई।पंडित जसराज जी के श्री कृष्णा दामोदर भजन पर आन्या एवं दुषिका द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसमें तीन ताल में टुकड़े,परम,चक्करदार परन,आमद आदि की प्रस्तुति की गई। आन्या एवं दुषिका ने कथक के 114 चक्कर लगाकर दर्शकों को अचंभित कर दिया।शिवेंद्र शेकर ने सूफ़ी गायन की प्रस्तुति कर माहोल सूफ़िमय बना दिया।शांभवी ने लोक नृत्य की प्रस्तुति कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी।निलांजना बसु ने रानीलक्ष्मी के जीवन पर आधारित भरतनाट्यम् की प्रस्तुति की जिसमें उन्होंने रनिलक्ष्मी के जीवन के पलो को भरतनाट्यम् के माध्यम से दिखाया।कार्यक्रम में सितार वादन की प्रस्तुति पल्लवी एवं अभिनव ने दी। कार्यक्रम के अंत में कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यामिनी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान की निदेशक सोनिका सिंह ने कार्यक्रम के अंत में सबको धन्यवाद दिया।

106480cookie-checkयामिनी एवं ऐ.बी.वी.पी द्वारा लक्ष्मीबाई जयंती मनाई गई