गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः
1. थाना कैम्पियरगंज- मारपीट व छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त वीरू निषाद पुत्र पारस निषाद निवासी बानटोला जलार थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। *यथा मु0अ0सं0* 425/21 धारा 323,354,336,504,506 भादवि व 3(1) SC/ST Act ।
2. *थाना गुलरिहा*- गैंगेस्टर अधिनियम के तहत अभियुक्त को प्रवीण कुमार उर्फ सचिन पुत्र राम किशुन निवासी धर्माडीह थाना कैम्पियरगंज को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 202/21 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर अधिनियम ।
3. *शथाना कैण्ट– चोरी के आरोप में अभियुक्त राज किशोर डोम पुत्र मंजू डोम निवासी हाइड्रिल कालोनी डोमखाना मोहद्दीपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 01 अदद हरकुलिस साइकिल *यथा मु0अ0सं0* 734/21 धारा 379/411 भादवि0 थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. थाना शाहपुर – अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ अभियुक्त पिन्टू गौड पुत्र रामगौड निवासी रजौडा खुर्द थाना पनियरा जनपद महाराजगंज को गिरफ्तार किया गया। *बरामदगी* 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 02 कि0ग्रा0 यूरिया, 250 ग्राम नौसादर । *यथा मु0अ0सं0* 494/2021 धारा 272,273,284 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम ।
5. थाना शाहपुर – अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ अभियुक्त छोटू सिंह पुत्र स्व0 बच्चन सिंह निवासी व्यास नगर बधिक टोला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। *बरामदगी* 30 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 02 कि0ग्रा0 यूरिया, 01 ग्राम नौसादर । *यथा मु0अ0सं0* 493/2021 धारा 272,273,284 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम ।
6. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 27 मुकदमों में 40 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
7. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 250 वाहन का चालान कर 121500 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया तथा 02 वाहन को सीज किया गया ।
संजय कुमार की रिपोर्ट
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ