October 12, 2024

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः

Spread the love

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः

1. थाना कैम्पियरगंज- मारपीट व छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त वीरू निषाद पुत्र पारस निषाद निवासी बानटोला जलार थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। *यथा मु0अ0सं0* 425/21 धारा 323,354,336,504,506 भादवि व 3(1) SC/ST Act ।
2. *थाना गुलरिहा*- गैंगेस्टर अधिनियम के तहत अभियुक्त को प्रवीण कुमार उर्फ सचिन पुत्र राम किशुन निवासी धर्माडीह थाना कैम्पियरगंज को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 202/21 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर अधिनियम ।
3. *शथाना कैण्ट– चोरी के आरोप में अभियुक्त राज किशोर डोम पुत्र मंजू डोम निवासी हाइड्रिल कालोनी डोमखाना मोहद्दीपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 01 अदद हरकुलिस साइकिल *यथा मु0अ0सं0* 734/21 धारा 379/411 भादवि0 थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. थाना शाहपुर – अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ अभियुक्त पिन्टू गौड पुत्र रामगौड निवासी रजौडा खुर्द थाना पनियरा जनपद महाराजगंज को गिरफ्तार किया गया। *बरामदगी* 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 02 कि0ग्रा0 यूरिया, 250 ग्राम नौसादर । *यथा मु0अ0सं0* 494/2021 धारा 272,273,284 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम ।
5. थाना शाहपुर – अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ अभियुक्त छोटू सिंह पुत्र स्व0 बच्चन सिंह निवासी व्यास नगर बधिक टोला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। *बरामदगी* 30 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 02 कि0ग्रा0 यूरिया, 01 ग्राम नौसादर । *यथा मु0अ0सं0* 493/2021 धारा 272,273,284 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम ।
6. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 27 मुकदमों में 40 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
7. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 250 वाहन का चालान कर 121500 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया तथा 02 वाहन को सीज किया गया ।

संजय कुमार की रिपोर्ट

106400cookie-checkगोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः