*अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव* ब्यूरो गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के बेलौरा गांव में विवाहिता की हत्या कर शव जलाने के आरोप में पुलिस ने पति देवर सास पर दहेज हत्या और साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। मिली जानकारी न से मृतका के भाई मृत्युंजय पांडेय पुत्र रामेश्वर पांडेय निवासी लौहर थाना सिकंदरपुर जिला बलिया ने आरोप लगाया था शादी के बाद से ही बहनोई और उनके स्वजन द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी। मांग पूरा नही होने पर बहनोई और बहन के देवर सास मिल कर बहन की हत्या कर दिए और शव को जला कर साक्ष्य मिटा दिया पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति बुद्धिसागर पांडेय पुत्र स्व देशबंधु पांडेय सास विन्ध्वासिनी देवी पत्नी स्व देशबंधु पांडेय देवर विजय पांडेय पुत्र स्व देश बन्धु पांडेय के खिलाफ दहेज हत्या और साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है इस बावत प्रभारी निरीक्षक सहजनवा संजय कुमार मिश्र ने कहा मृतिका के भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
*विवाहिता की हत्या कर शव जलाने के आरोप में पति देवर सास पर दर्ज हुआ मुकदमा*
500200cookie-check*विवाहिता की हत्या कर शव जलाने के आरोप में पति देवर सास पर दर्ज हुआ मुकदमा*
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ