June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

विकास भवन में स्थापित कार्यालयों का औचक निरीक्षण करते जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

महराजगंज,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वव कुमार व मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा विकास भवन में स्थापित सभी कार्यालयों का 10.40 बजे औचक निरीक्षण कर अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति देखी ।
निरीक्षण में अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों का तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए सी0डी0ओ0 द्वारा अनुपस्थित दिवस का वेतन बाधित कर दिया गया । अनुपस्थित अधिकारी हिमाचल सोनकर कृषि रक्षा अधिकारी,बृजेश यादव जिला बचत अधिकारी,सर्वेश सिंह सहायक आयुक्त एंव सहायक निबन्धक सहाकारिता व कृषि रक्षा कार्यालय के राघवनाथ प्रसाद प्रधान सहायक,अल्ताफ रजा सिद्दीकी कनिष्ठ सहायक, कार्यालय उपायुक्त के सन्तोष कुमार डी. एम.एम.दिनांक 1,2 जनवरी 21 की अवकाश प्रार्थना पत्र बिना स्वीकृत कराये ही अनुपस्थित है, जिला कार्यक्रम के निमेष कुमार मिश्र ने भी अवकाश की प्रार्थना पत्र को बिना स्वीकृत कराये ही 01व 2 जनवरी 21से अनुपस्थित तथा बचत कार्यालय के बाहन चालक इन्द्रजीत त्रिपाठी भी 1व 2 जनवरी 21 से अनुपस्थित पाये गये ।
जिलाधिकारी द्वारा जिला दिव्यागनजन सशक्तिकरण,उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एव विकास,जिला प्रबन्धक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति बित्त एंव विकास निगम,जिला कृषि रक्षा,कृषि,सहायक निदेशक मत्स्य,जिला पंचायत राज,खादी ग्रामोद्योग,उपायुक्त (स्वतः रोजगार )मुख्य पशुचिकित्सा,ग्रामीण अभियंन्त्रण,जिला कार्यक्रम,जिला विकास,बचत,सहायक आयुक्त एंव सहायक निबन्धक सहकारिता, प्रोवेशन कार्यालय का निरीक्षण किया । उक्त समय मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी,डी0पी 0आर0 ओ0 के बी वर्मा,डी0पी0ओ0,प्रोवेशन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com