October 12, 2024

विधायक ने निशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया उद्घाटन

Spread the love

विधायक ने निशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया उद्घाटन

आमिट रेखा
ताहिर अंसारी/ कुशीनगर

नवसृजित नगर पंचायत सुकरौली क्षेत्र अंतर्गत सेमरी में ब्रह्मा स्थान पर सृजन आई एंड मदर केयर के बैनर तले निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक पवन केडिया ने फीता काटकर किया। जबकि निशुल्क जांच शिविर का आयोजन समाजसेवी एडवोकेट विमलेश कुमार मिश्रा ने किया। निशुल्क नेत्र जांच की प्रक्रिया एम एस डॉक्टर ए एल राजन आप्थैल्मोलॉजी के देखरेख में उनकी टीम द्वारा की गई। निशुल्क नेत्र जांच शिविर की टीम में मुख्य रूप से डॉ ए एल राजन , अंकित राजन, मनीषा, दीपिका यादव, हिना अंसारी, कृष्ण कुमार मिश्र आदि टीम मैं सम्मिलित रहे इस दौरान लोगों को निशुल्क दवा व चश्मा भी वितरण किया गया जिसमें सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए। इस दौरान पूर्व प्रधान सुकरौली अशोक कुमार पत्रकार, पत्रकार पप्पू गुप्ता मनोज यादव जगदीश सिंह पूर्व प्रधान तारा प्रसाद पाठक लक्ष्मी मिश्रा प्रमोद मिश्रा बलराम यादव जीतन सूखा फारुख अंसारी श्रावस्ती दुखी शर्मा पूजन प्रसाद बहादुर प्रसाद गायत्री मिश्रा श्याम कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

105740cookie-checkविधायक ने निशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया उद्घाटन