October 4, 2024

विधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा किया चार संपर्क मार्गो का लोकार्पण

Spread the love


अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महाराजगंज।महाराजगंज  फरेंदा विधान सभा क्षेत्र के संपर्क मार्ग सिंहपुर इलाहावास ,कवलपुर एवं  बरगदवा मार्ग का बुधवार को विधायक बजरंज बहादुर सिंह ने लोकार्पण किया। उक्त लोकार्पण करते हुए विधायक ने सभी मार्गो को जनता को समर्पित किया साथ ही विधायक ने इलाहावास के लखनपुर चौराहे पर एक विशाल जनसभा कर लोगो को भाजपा सरकार की योजनाओं का प्रशंसा करते हुए विकास कार्य को गिनाया।
जानकारी हेतु बता दे उक्त अवसर पर विधायक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में बनने वाली सड़के विकास में सहायक होंगी ,आजादी के बाद से जो कार्य अधूरे पड़े थे वह केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार मिलकर गांव की जनता तक शत प्रतिशत पहुचाने का कार्य कर रही है।बताते चले विधायक ने अपने संबोधन में कहा बिजली,गैस ,राशन व अन्य जरूरत के सामान जनता तक आसानी से पहुंचा रही है और सम्पूर्ण देश व प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है । इस अवसर पर किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेका पांडेय,मधुर सिंह, प्रदीप पाण्डेय,अरुण राय,राजीव मौर्या,राजाराम गुप्ता,राकेश मौर्या, अखिलेश, रमेश सिंह,मनोज वर्मा,अयोध्या ,अनिल सिंह समेत भारी मान्त्रा में ग्रामीण मौजूद रहे

49310cookie-checkविधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा किया चार संपर्क मार्गो का लोकार्पण