अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महाराजगंज।
फरेंदा के पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा के बलिया स्थानांतरण होने पर फरेंदा स्थित पटवा मैरेज हाउस में विदाई समारोह बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। जहां माल्यार्पण एवम स्मृति चिन्ह देकर क्षेत्राधिकारी फरेंदा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत आनंदनगर के अध्यक्ष राजेश जायसवाल अरविंद मिश्रा, सुदेश मोहन श्रीवास्तव रामसरन विश्वकर्मा, अभिजीत सिंह, विशुन देव तिवारी, थानाध्यक्ष गिरिजेस उपाध्याय,एस आइ मनोज यादव डॉ प्रमोद मिश्रा डॉक्टर अतुल मिश्रा अजय सिंह उर्फ बब्बू सिंह वरिष्ठ पत्रकार केशव मिश्रा अमृत पांडेय उमाकांत विश्वकर्मा सुनील कुमार पाण्डेय देवा यादव राहुल सिंह इसराइल खांन मुकेश मिश्र, अरुण चतुर्वेदी अन्य बहुत से लोग उपस्थित रहे।
विदाई समारोह में भावुक हुए लोग, भर आई आंखें
547100cookie-checkविदाई समारोह में भावुक हुए लोग, भर आई आंखें
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई