July 27, 2024

वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव द्वारा दिए निर्देशों के पालन हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Spread the love

ब्यूरो

देवरिया

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित विभिन्न महत्वपूर्ण संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई तथा उनके द्वारा संचालित योजनाएं के कार्यों में शीघ्रता और सक्रियता लाए जाने के निर्देश के साथ लक्ष्य पूर्ति का निर्देश दिया गया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग उपरांत जिलाधिकारी अमित किशोर द्वारा संबंधित अधिकारियों को मुख्य सचिव द्वारा प्राप्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए योजनाओं को और सक्रियता के साथ संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने आगामी 4 फरवरी को चौरी चौरा समारोह के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा करते हुए तदनुसार कार्यक्रम कराए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, कोविड-19, आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाने आदि की भी समीक्षा की गई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इन कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना, मिशन रोजगार आदि कार्यों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने इस दौरान निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए अलग से बैठक बुलाए जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी से कहा।
एनआईसी में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, सीएमओ डा आलोक पांडेय, एडीएम प्रशासन कुवर पंकज, अधिशासी अभियंता जल निगम प्रदीप चौरसिया, डीएसटीओ मृत्युंजय चौबे सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

37120cookie-checkवीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव द्वारा दिए निर्देशों के पालन हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश