October 5, 2024

वार्ड का विकास कराना मेरा लक्ष्य

Spread the love

मनीष तिवारी,पिपराघाट/

कुशीनगर | सभासद प्रतिनिधि एवं पूर्व उपाध्यक्ष छात्रसंघ रामनिहोरा यादव लगातार विकास कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं | इस दौरान सेवरही नगर पंचायत के मालवीय नगर के सभासद प्रतिनिधि राम निहोरा यादव ने बताया कि मैं हमेशा चेयरमैन श्यामसुंदर विश्वकर्मा से विकास के लिए चर्चा करता रहता हूं और जब भी मेरे मालवीय नगर वार्ड के लिए धन आवंटित होता है उसको विकास कार्यों में लगाता हूं | इसी क्रम में पूर्व उपाध्यक्ष छात्रसंघ राम निहोरा यादव ने बताया कि सेवा का कार्य मेरे खून में बसा हुआ है जिसके कारण मैं अपने छात्र जीवन में छात्रों की समस्या को लेकर हमेशा आवाज उठाया जिसके कारण मैं छात्र संघ उपाध्यक्ष निर्वाचित भी हुआ | अपने वार्ड में नाली का काम कर आते समय पूर्व उपाध्यक्ष छात्र संघ ने कहा कि मैं एक जमीनी नेता हूं और मेरे वार्ड की जनता ने इस प्रकार मेरी वार्ड की जनता ने मुझ पर विश्वास जताया है उसके लिए मेरी कोशिश रहती हैं कि मैं उस पर खरा उतरूँ,लेकिन विश्वव्यापी कोरोना महामारी ने विकास कार्यों को काफी बाधित किया तथा रीढ़ की हड्डी तोड़ने का काम किया | कुछ जलनशील टाइप के लोग मेरी लोकप्रियता से घबरा कर मेरा दुष्प्रचार करते हैं,लेकिन मै घबराने वाला नही हूं और जब ऊपर वाले ईश्वर बुरा नही चाहेंगे तो नीचे वाले से कुछ नहीं होने वाला |