September 8, 2024

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

Spread the love


देवरिया ब्यूरो ।

टाउन हॉल ऑडिटोरियम में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन कल 26 जनवरी को सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों में स्वीकृति पत्र तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले मिशन शक्ति कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर सीडीओ शिव शरणप्पा जी एन ,परियोजना निदेशक संजय पांडेय, डीसी मनरेगा गजेंद्र त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि श्री कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश व आत्मनिर्भर भारत बनाए जाने के लिए सभी को अपनी भागीदारी निभाए जाने को कहा। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग कि संचालित योजना बेटी जन्म उत्सव के 5 लाभार्थियों को बेबी किट, निराश्रित महिला पेंशन के 3 लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया छात्रवृत्ति स्वीकृति के 15 छात्र छात्राओं में प्रमाण पत्र राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 5 स्वयं सहायता समूह को स्वीकृति पत्र विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत कुंभार ट्रेड के 11 लाभार्थियों में इलेक्ट्रिक चालिक चाक, मनरेगा योजना के तहत 8 लाभार्थियों में पशु एवं बकरी शेड स्वीकृति के प्रमाण पत्र दिए गए पशुपालन विभाग के संचालित योजना के तहत 2 लाभार्थी सम्मानित किए गए कृषि विभाग की योजनाओं के तहत उत्कृष्ट उत्पादन के लिए पांच कृषक सम्मानित किए गए प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत 25 आवास निर्माण की स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को दिया गया मिशन शक्ति योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं 181जुड़े कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । जिसमें वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक नीतू भारती ,जेपी तिवारी, वर्षा सिंह, अर्चना गौड, सुनैना देवी,सरिता जायसवाल, आशा यादव, चांदनी मिश्रा, मानस राज पांडेयज़ मीनू जायसवाल, पूजा कुमारी, ज्ञानती देवी आदि सम्मिलित रहे संचालन मंजू पांडेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डीआईओएस दिनेश गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल,अमित सिंह उर्फ बब्लू,अखिलेश त्रिपाठी सहित एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।

34890cookie-checkउत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन