September 7, 2024

उपजिलाधिकारी खजनी अनुज मलिक की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस हुआ सम्पन्न

Spread the love


अमिट रेखा खजनी
रामप्रताप राव
खजनी थाना परिसर में एसडीएम खजनी अनुज मालिक के अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ वहीं कुछ देर बाद एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव का उपस्थिति हुई समाधान दिवस थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय के नेतृत्व में चला । खजनी थाना सहित तहसील के राजस्व निरीक्षक समेत तहसील के समस्त लेखपाल उपस्थिति रही। जमीन सम्बन्धित मामले सर्वाधिक देखने को मिला ।

13540cookie-checkउपजिलाधिकारी खजनी अनुज मलिक की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस हुआ सम्पन्न