September 8, 2024

तरयासुजान थाना क्षेत्र के चखनी गांव में एक ब्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Spread the love


कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज सीओ सर्किल क्षेत्र के तरयासुजान थाना क्षेत्र के तमकुहीराज पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम चखनी खास निवासी लौहर चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश आया है । परिजनों ने एक ब्यक्ति के ऊपर हत्या का आरोप लगा रहे हैं ।गांव वालों ने परिजनों के सहयोग से तमकुहीराज से अहिरौली दान तक सडक पर शव को रख कर जाम कर दिया गया है ।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचे कर छान बीन मे जुट गयी है ।