November 3, 2024

तरया सुजान पुलिस के द्वारा सख्त चेकिंग अभियान चलाया गया

Spread the love

ब्रेकिंग न्यूज़ कुशीनगर

*✅तरेया सुजान थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरपुर पुलिस चौकी के प्रभारी धनंजय राय NH 28 सलेमगढ़ चौराहे पर चलाया सख्त चेकिंग अभियान. **

✅चौकी प्रभारी अपने पुलिस कर्मियों के साथ बिहार से आने जाने वाली गाड़ियों का चेकिंग किया गया और सलेमगढ़ बाजार में अपने पुलिस टीम के साथ पैदल गस्त भी किया गया

✅अपने दल बल के साथ चौकी प्रभारी धनंजय राय/ हेड कांस्टेबल बिजली सिंह /शशिकांत यादव/ आरक्षी चंदन यादव/ आशुतोष सिंह/ गोपीनाथ अभिषेक राय /रितेश यादव/ आदि पुलिसकर्मि भी मौजूद रहे

संवादाता शक्ति कुमार
जिला कुशीनगर✍️📰