जर्जर एवं निश प्रभावित हो गया है क्षेत्रीय किसानों का प्रशिक्षण केंद्र कृषि भवन तमकुही राज
कृषि प्रसार अधिकारी किसान सहायक किसान मित्र सब घर बैठे ले रहे हैं सरकार से मानदेय
किसानो के भाग्य विधाता सरकार में बैठे परंतु नहीं ले रहे हैं किसानों की शुधि
अमिटरेखा/कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज/ कुशीनगर
तमकुही राज एनएच 28 चौराहे ओवर ब्रिज के पास तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में स्थित कृषि भवन का कार्यालय लगभग 20 वर्ष पहले तहसील क्षेत्र के किसानों को प्रशिक्षण देने के साथ ही किसानों के विकास के लिए मृदा परीक्षण का कार्य भी हुआ करता था इस भवन में किसानों की देखभाल करने के लिए कृषि प्रसार अधिकारी किसान सहायक किसान मित्र की नियुक्ति हुई है जो गांव में घूम कर किसानों की दशा के संबंध में जानकारी प्राप्त करके कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के उपरांत उन को प्रशिक्षण देने का कार्य भी होता था परंतु सरकार की उदासीनता विभाग की लापरवाही इस कदर प्रभावित हुई कि आगे चलकर इस भवन के आधे हिस्से में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय तमकुही राज संचालित होने लगा विभाग कृषि प्रसार अधिकारी को अनंत ट्रांसफर करने के बाद किसान सहायक किसान मित्रों के भरोसे इस भवन को छोड़ दिया आज केन्र्दपर कृषि विभाग का वाहन चालक प्रत्येक दिन इस जर्जर भवन का मुख्य द्वार का शटर खोलकर बैठे रहता है यह भवन एकदम जर्जर हो चुका है इसकी रंगाई पुताई मरम्मत के मद में आने वाले धनराशि का कहीं कोई अता पता नहीं है लगता है कि जिला कृषि अधिकारी के मद में ही क्या धन खर्च हो गया है आज तक इस भवन की मरम्मत नहीं हुई है इसको देखने से ही आप समझ जाएंगे कि इसकी स्थिति क्या है इस भवन के माध्यम से कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को प्रशिक्षण देने के साथ मृदा परीक्षण कराने का कार्य भी करते थे साथ ही फसलों की रखरखाव फसलों के संबंध में लगने वाले कीट पतंगों की जानकारी दी जाती थी दवाइयां दी जाती थी इस भवन से प्रत्येक वर्ष किसानों को पैदावार बढ़ाने के लिए सरकार के तरफ से उपलब्धि बीज फ्री दिए जाते थे अनाज का भंडारण करने के लिए छुट पर ड्रम, डेहरी की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती थी जो आजकल सब बंद पड़ा है किसान की हालत किसान ही जानता है किसी प्रकार की कोई सरकारी सुविधा उसको मुहैया नहीं हो पा रही है भवन जर्जर की स्थिति में है यहां अधिकारियों का अता पता नहीं है यहां पर नियुक्त अधिकारी घर बैठे सरकार से अपना मजे ले रहे हैं यह भवन कभी भी जर्जर स्थिति में है जो गिर सकता है इस भवन के पास पुलिस क्षेत्राधिकारी आवास विद्युत उप केंद्र उप जिलाधिकारी आवास तहसीलदार आवास सहीत तहसील के कर्मचारियों की आवासी कॉलोनी स्थित है न जाने किस कारण से तहसील स्तर के अधिकारी ने भी कृषि विभाग के अधिकारियों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित कृषि विभाग का ध्यान नहीं आकृष्ट करा पाया आखिर भवन जर्जर व खराब है तमकुहीराज के मेन चौराहे पर इस भवन में शुरुआत के दिनों में तहसील दिवस लगा करता था यहां जिले के जिलाधिकारी तहसील के उपजिलाधिकारी समय-समय पर तहसील दिवस का आयोजन किया करते थे इन सब कार्यों की बीतने के बाद सरकार के द्वारा तहसील कार्यालय पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय का निर्माण कार्य हो गया अधिकारी से भी कुछ लेना देना नहीं है कृषि विभाग के अधिकारी आज घर बैठे अपना वेतन दे रहे हैं जिला कृषि अधिकारी को भी कोई जरूरत नहीं है सरकार में बैठे कृषि मंत्री सहित कृषि विभाग को भी इस भवन से कोई लेना देना नहीं है ऐसी स्थिति में तमकुही राज तहसील के परी क्षेत्र के किसान मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहा है यह भवन कभी भी गिर सकता है इसकी मरम्मत आवश्यक है यह कार्य कौन कराएगा यह विभाग ही जानता है वर्तमान में किसानों के सामने कृषि विभाग की तरफ से कोई उपलब्धता दिखाई नहीं दे रही है।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र