July 27, 2024

तमकुहीराज मे जिला कृषि रक्षा व किटनाशी लाइसेंस अधिकारी ने कंटाफ प्लस का नकली ब्रांड पकड़ा

Spread the love

तहरीर देकर पुलिस से एफ आई आर दर्ज कर किया आवश्यक कार्रवाई की मांग

एक महीने से चल रहा था नकली दवा बनाने का कारोबार जिसकी कानो कान खबर नहीं मौके पर दवा भरते एक मजदूर महिला पकड़ी गई
अमिटरेखा—- कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज –कुशीनगर

मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार के दिन जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जिला के कृषि लाइसेंस अधिकारी ने टाटा केमिकल्स के सेल्समैन मैनेजर की दुकान पर जांच पड़ताल की जिसमें टाटा कंपनी और वायर कंपनी संबंधित के टॉप सीताफल की जांच की जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था इसके संबंध में कंपनी के प्रतिनिधि सुजीत कुमार सिंह पुत्र बिंदेश्वरी ग्राम सूफी रसौली जिला मधुबनी बिहार से दवा के संबंध में पूछताछ की तथा दबाव बनाया जिस पर सेल्समैन ने हीं सच्चाई बताते हुए कहा कि नगर पंचायत तमकुही राज में कंटाप प्लस का नकली ब्रांड तैयार किया जा रहा है सस्ते दामों पर हमको उपलब्ध कराया जाता है इसकी सेलिंग यहां से हो रही है बताए गए ठिकाने पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने तमकुही राज एक मकान में छापामारी की जहां पर एक महिला श्रमिक ब्रांड तैयार करते हुए पाई गई मौके पर टाटा कंपनी और वायर कंपनी संबंधित के टॉप सीताफल और प्लस रायपुर 330 मदद वायर कंपनी का बोर विवो 220 अदालत राइफल 220 अदा टाटा रायपुर बनाने वाली एक अलग मशीन पीओपी एक 25 किलो का बैग आदि नकली दवाइयां बरामद हुई जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यह दवा किसानों के खेतों में प्रयोग की जाती है यहां यह नकली दवा बनाने का कारोबार का भंडाफोड़ जांच के दौरान हुआ है यह गैरकानूनी धंधा है इससे किसानों की क्षति होगी दवा खेतों में काम नहीं करेगी किसान का पैसा नुकसान होगा इसकी सूचना तमकुही राज पुलिस चौकी को लिखित रूप से दी गई है पुलिस भी मौके पर पहुंची है रैपर इकट्ठा किया जा रहा है जिसको थाने में सुपुर्द कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी छापेमारी के दौरान जिला कृषि रक्षा अधिकारी कुशीनगर राजेंद्र खरवार एडीएजी तमकुही राज राकेश पांडे पीजीआई पडरौना उमेश चंद्र दुबे तथा कृषि रक्षा अधिकारी प्यारेलाल मौजूद रहे नकली दवा बनाने का कारोबार के संबंध में पकड़ी गई महिला ने बताया कि मैं एक गरीब मजदूर हूं वह आदमी मेरे क्वार्टर पर आया तथा कहा कि मैं इसके बदले में तुमको मजदूरी दी जाएगी महिला मजदूरी की लालच में नकली दवा के कारोबार में अनभिज्ञ होकर लिप्त हो गई जो रंगे हाथों पकड़ी गई है।