निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग नेताओं के समूह में अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा लगाते पहुंचे सपा कार्य करता
बड़ी संख्या में पूर्व विधायक पंडित नंदकिशोर मिश्रा पूर्व विधायक कासिम अली विधानसभा प्रभारी मधुर श्याम राय पूर्व ब्लाक प्रमुख सेवर हैं उदय नारायण गुप्ता अपने अप मैं कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में कार्यक्रम अस्थल पर उपस्थित होकर रैली में शामिल हुए
साइकिल रैली पूर्व माध्यमिक जूनियर हाई स्कूल तमकुही राज से चलकर तमकुही रोड में जनसभा के रूप में बदल गयी
अमिटरेखा— कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज—- कुशीनगर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के घोषित कार्यक्रम के अनुसार बृहस्पतिवार को सपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र में साइकिल रैली निकाली गई पूर्व निर्धारित स्थल जूनियर हाई स्कूल तमकुही राज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तथा नेता उपस्थित हुए वहां से हजारों की तादाद में सपा नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने लाल टोपी लगाकर अखिलेश यादव जिंदाबाद नारा लगाते हुए साइकिल रैली निकाली, रैली को विधानसभा अध्यक्ष गोरख निषाद ने समाजवादी झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया साइकिल रैली का नेतृत्व पूर्व विधायक पंडित नंदकिशोर मिश्र पूर्व विधायक कासिम अली पूर्व ब्लाक प्रमुख सेवरही डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता विधानसभा प्रभारी मधुर श्याम राय ने की। रैली पूर्व निर्धारित समय अनुसार बृहस्पतिवार को 10:00 बजे दिन में निर्धारित स्थल से निकाली गई जो लगभग 8 किलोमीटर चलकर तमकुही रोड में एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई तमकुही रोड में सभा को पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्र, पूर्व विधायक कासिम अली ,मधुर श्याम राय, डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता, शिक्षक श्री किशुन सिंह पटेल ,सुरेश यादव ,राकेश यादव इत्यादि लोगों ने संबोधित किया साइकिल रैली में हजारों की संख्या में तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से सपा कार्यकर्ता अपने-अपने साइकिलो में समाजवादी पार्टी का झंडा लगाकर सत्ता परिवर्तन के लिए लोगों को जगाने का कार्य किया तथा बुलंदी नारों के साथ गगनभेदी नारा लगाते हुए आगामी 2022 में सपा की सरकार बनाने का नारा “अबकी बार सपा सरकार” बुलंद करते हुए उमस और ग्रुप में साइकिल चलाकर आम जनमानस में संदेश देने का कार्य किया। सभा की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष गोरख निषाद तथा सफल संचालन ग्राम प्रधान बिशनपुरा सपा नेता जाकिर अली ने किया। सभा के अंत में सपा के दिवंगत नेता छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का सपाइयों ने मौन व्रत धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की।
More Stories
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ
न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम –