नौवें दिन तक आंदोलनकारी की सुधि लेने नहीं पहुंचे प्रशासन के आला अधिकारी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरयासुजान के डॉक्टरों द्वारा अनशनकारी की प्राथमिक उपचार किया गया परंतु हालत मे कोई सुधार नहीं
अचानक शुक्रवार की देर रात पुलिस ने दवा इलाज के नाम पर अनशनकारी को मना करने के बाद भी उठाया
अमिटरेखा—- कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज ——-कुशीनगर
स्थानीय तहसील क्षेत्र के दुर्दशा की शिकार जनता की डँस झेल रहे तमकुही -अहिरौली दान मार्ग की कायाकल्प के लिए क्षेत्र के समाजसेवी मोहन तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ तहसील कार्यालय पर सड़क की मरम्मत एवं चौड़ीकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को संबोधित आंदोलन से पहले मांग पत्र उप जिलाधिकारी तमकुही राज के माध्यम से देकर तत्काल सड़क मरम्मत की मांग किया था साथ ही स्थानी प्रशासन को भी अवगत कराया था कि समय सीमा के अंदर क्षतिग्रस्त सड़क पर काम नहीं शुरू किया गया तो इस क्षेत्र की जनता के साथ हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे परंतु सड़क पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कोई कार्य न कराने के उपरांत भुलिया बाजार में गत 12 अगस्त2021 से समाजसेवी के नेतृत्व में आंदोलन धरना प्रदर्शन अनशन शुरू किया गया इस आंदोलन को समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया क्षेत्र की लाखों जनता की समस्याओं से जुड़ा क्षतिग्रस्त सड़क की मांग काफी अर्शो से चली आ रही है परंतु सरकार या प्रशासनिक अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण जनता की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुका है आवा-जाई दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है उस को मद्देनजर रखते हुए आंदोलन अनवरत जारी है इसी बीच हल्की वर्षा होने के कारण आंदोलनकारी मोहन तिवारी की तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई इनकी सुध लेने के लिए कोई अधिकारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचा परंतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरया सुजान के डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा इलाज शुरू किया है परंतु तबीयत में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है लगातार नौवें दिन बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुली है आंदोलनकारी किं हालत बिगड़ती जा रही है तमकुही राज से अहिरौलीदान तक इस सड़क निर्माण की समस्याओं से लाखों जनता प्रभावित है जनता का भारी समर्थन आंदोलन को मिलरहा है अगर कोई अनहोनी हुआ तो इस क्षेत्र की जनता ने सड़क जाम कर आर पार की लड़ाई लड़ने की मन्सा भी बना चुकी है अभी जनता शासन प्रशासन की तरफ टक-टकी लगाए देख रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार तमकुही राज की उपस्थिति में थानाध्यक्ष तरया सुजान मय हमराही फोर्स के साथ शुक्रवार की देर रात को अनशन स्थल पर पहुंच कर मोहन तिवारी को दवा इलाज के नाम पर उठाकर ले गए जबकि अनशनकारी बार-बार अनुरोध करते रहे कि मेरा इलाज कल सुबह दिन में होगा मैं अभी ठीक हूं परंतु माहौल को भापते हुए प्रशासन की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई। सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं श्री तिवारी को तमकुही राज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर प्रशासन द्वारा इलाज कराने के बहाने दाखिल किया गया आंदोलन की आवाज को दबाने के लिए बड़ी तैयारियां की गई इस कार्रवाई के विरोध में समाजवादी पार्टी विधानसभा तमकुही राज के भावी प्रत्याशी मधुर श्याम राय के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी कार्यालय तमकुहीराज पर धरना आयोजित किया गया वही आंदोलन को दबाने के विरोध में तमकुही राज के क्षेत्रीय कांग्रेसी विधायक व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही राज पहुंचकर आंदोलनकारी से मिलकर हाल-चाल जाना तथा कहा कि इस सरकार में महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलकर सत्याग्रह आंदोलन करना बहुत कठिन है सरकार किसी आंदोलन को दबाने के लिए किसी हद तक जाने के लिए तैयार है इस सरकार में समस्याओं के प्रति ज्ञापन देना आसान है लेकिन सत्याग्रह आंदोलन बहुत मुश्किल है प्रशासन द्वारा आंदोलनकारियों की बात नहीं सुनी गई जबरजस्ती इलाज के नाम पर अस्पताल में दाखिल कराकर आंदोलन को समाप्त कराने की दिशा में जो भी कार्रवाई की गई है वह गलत है किसी भी व्यक्ति की बात को सुनना उस पर अमल करना सरकार की जिम्मेदारी है इस बात को तमकुही राज विधानसभा के सारी जनता जान चुकी है आने वाले 2022 मे जनता इसकी फैसला करेगी न्याय और अन्याय के बीच जनता की आवाज दबाने का यह प्रयास है जनता इसका फैसला करेगी।