December 2, 2024

तमकुही राज में मस्तान बाबा के मजार पर सपा जिला अध्यक्ष चादर पोशी की

Spread the love

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सलामती की दुआ मांगी

अमिटरेखा— कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज—- कुशीनगर

समाजवादी पार्टी के कुशीनगर जनपद के जिला अध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार के दिन तमकुही राज स्थित मस्तान बाबा की मजार पर चादर चढ़ाया तथा 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनाने के लिए बाबा से दुआ मांगी इस अवसर पर बाबा के मजार के मजावर ने चादर पोशी की तथा सलामती की दुआ के लिए बाबा से दुआ की कामना की इस अवसर पर मदरसा के प्रबंधक उप प्रबंधक सहित समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पंडित नंदकिशोर मिश्रा पूर्व विधायक कासिम अली विधानसभा अध्यक्ष गोरख निषाद विधानसभा प्रभारी सुरेश यादव विधानसभा के सपा नेता मधुर श्याम राय श्रीकृष्ण सिंह पटेल उमेश्वर सिंह पटेल पूर्व ब्लाक प्रमुख उदय नारायण गुप्ता सहित मदरसा के प्रबंधक मोहम्मद कलाम आजाद जाकिर अली मंजूर आलम रफीक खान उर्फ बबलू नियामतुल्लाह अंसारी सहित समाजवादी पार्टी के सभी फ्रंटलों के नेता गण उपस्थित रहे।