November 12, 2024

तमकुही राज में बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
उत्तर प्रदेश बसपा अध्यक्ष भीम राजभर मुख्य अतिथि रहे

Spread the love

अमिटरेखा/ कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज —-कुशीनगर
तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र में स्थान शहनाई मैरेज हॉल सम उर रोड़ तमकुही राज में बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर व कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि माननीय श्री भीम राजभर जी प्रदेश अध्यक्ष बसपा उत्तर प्रदेश रहे। सर्व प्रथम भगवान बुद्ध तथा ,बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जी व मान्यवर कांशीराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। और पार्टी के सभी कार्यकर्ता लोग पुष्प अर्पित किये। जय भीम नमो बुद्धाय व मान्यवर कांशीराम अमर रहे।नारा से गुज उठा। मुख्य अतिथि भीम राजभर ने एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर व बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय बसपा का होगा और माननीय बहन जी उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री होगी। सभी कार्यकर्ता तन मन धन से लग जाए। गांव गली टोला महल्ला जाकर पार्टी के अच्छाइयों की बातें बताएं बहन जी की सरकार थी तो गुंडे माफिया जेलों के अंदर थे या प्रदेश छोड़कर दूसरे प्रदेश में थे। उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित था। माननीय बहन मायावती जी ने सभी वर्गों का मान सम्मान दिया। राजभर समाज के कार्यकर्ताओं को जिलों का जिला अध्यक्ष बनाया आपके पड़ोसी जिला गोपालगंज के कुचायकोट से बसपा का विधायक बना अब कुशीनगर जिले में जय भीम का नारा गुजना चाहिए।नमक रोटी खाना है। साथी पर मोहर लगाना है। प्रदेश अध्यक्ष के साथ आये सुरेन्द्र राजभर, रामप्रसाद चौधरी जी सभा संबोधित किये। प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष सैकड़ों की संख्या में राजभर समाज के लोगों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, गुड्डू राजभर, चंद्रेश राजभर, भीम राजभर, हरेंद्र राजभर, इत्यादि, विशिष्ट अतिथि माननीय सुदर्शन प्रसाद सेक्टर प्रभारी गोरखपुर, असगर अली जी, नेवी सम्मेलन को संबोधित किया सम्मेलन की अध्यक्षता श्री रमेश कुमार जिला अध्यक्ष कुशीनगर, संचालन अमरजीत प्रसाद जी सेक्टर प्रभारी मंडल गोरखपुर ने किया, रामनाथ चौहान, सुनील कुमार जी पूर्व मंडल जोन इंचार्ज ने प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर जी को भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। , ललन सिंह पटेल, राम अवध गौतम, सुधीर त्यागी, अमरजीत भारती, रामनाथ भारती, अब्दुल अंसारी, मनमोहन सिंह, तमकुही राज के विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारती, नरसिंह प्रसाद बीभीएफ, परमानंद जी, हां जी बसपा कार्यकर्ता बड़ी तादाद में उपस्थित रहे।
72290cookie-checkतमकुही राज में बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
उत्तर प्रदेश बसपा अध्यक्ष भीम राजभर मुख्य अतिथि रहे