अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज 18 मई 2021, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड 19 कोरोना नियंत्रण एंव रोक थाम हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी श्री राजन शुक्ला अपर मुख्य सचिव,नागरिक सुरक्षा एंव राजनैतिक पेंशन एंव जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा कोविड 19 कोरोना की नियंत्रण एंव रोकथाम हेतु जनपद में नियुक्त निगरानी समिति तथा कोविड जाच टीम द्वारा सैम्पलिंग व गांव में साफ सफाई का निरीक्षण ग्राम सभा हरपुर कला ब्लाक मिठौरा तथा ठुठीबारी निचलौल ब्लाक का निरीक्षण किया ।
ग्राम सभा हरपुर कला के प्राथमिक विद्यालय व ठुठीबारी के ग्राम पंचायत भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की सैम्पलिंग/जांच एन्टीजन व आर टी पीसीआर किया गया जिसमें हरपुर कला में कोई ब्यक्ति पाजिटिव नही मिला । ठुठीबारी की कैम्प में 16 ब्यक्तियों की सैम्पलिंग में एक महिला पाजिटिव मिली जिसे निगरानी समिति द्वारा तत्काल कोविड किट दवा को उपलब्ध कराया गया । निगरानी समिति की आशा द्वारा बताया गया कि परिवार जन कोविड जाच नही करा रहे है जिलपर सचिव,जिलाधिकारी व एस पी द्वारा मरीज राधिका के दरवाजे पर गये और परिवारी जन तथा आस पडोस के लोगो को भी कोरोना जाच हेतु जागरूक किया गया । तथा ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को कैम्प पर लाकर कोरोना टेस्ट कराया जाय । इसके पश्चात ठुठुबारी नेपाल बार्डर एरिया को देखा तथा कस्टम विभाग के अधिकारियों से वार्ता की । सीमा आर पार हेतु जानकारी में सीमा सील होने से आवागमन बाधित बताया गया ।
सचिव महोदय द्वारा हरपुर कला में विकास की जारकारी में बताया गया कि नाली न होने से पानी निकासी नही हो पा रहा है । जिसे सभी अधिकारियों ने मौका मुआयना किया तथा मौके पर मौजूद बीडीओ,प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिया 20 दिन अर्न्तगत नाली का निमार्ण करा कर जिलाधिकारी को सूचना व फोटोग्राफी प्रस्तुत करें । उन्होने यह भी कहा कि नाली निर्माण में किसी ब्यक्ति द्वारा कार्य ब्यवधान करता है उसके प्रति नियमानुसार कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष को निर्देश दिया ।
हरपुर कला के प्रा0विद्यालय कैम्प में डा0 राघवेन्द्र कुमार मिश्र आयुर्वैदिक व डा0विरेन्द्र कुमार होम्योपैथिक की देखरेख में विभाग द्वारा आमजनो तथा बच्चो में कोरोना के विरूद्ध लडने व शरीर में ताकत को प्रदान करने जैसे शरीर का यूनिटी बराबर बनी रहे हेतू दवाओं का वितरण किया गया । निरीक्षण के समय ग्रामवासियों द्वारा कोरोना टेस्टिगं हेतु लम्बी लाईन लगी रही ।
इस अवसर पर एसडीएम रामसजीवन मौर्य,सी0ओ0 निचलौल,अपर एसडीएम अविनाश कुमार,बीडीओ अजय श्रीवास्तव मिठौरा व निचलौल एमवाईसी,निगरीनी समिति सदस्य आशा,आगंनवाडी कार्यकत्रिया व सहायिकायें सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
More Stories
मोहब्बत के पैगाम के साथ निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी संख्या में लोगों ने किया इस्तकबाल,बाँटी मिठाइयां बाटी
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह