अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्योरो महराजगंज
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज ब्लांक क्षेत्र के परसौना समिति पर तहसीलदार फरेन्दा वाचस्पति सिंह ने औचक निरिक्षण किया साथ ही धान खरीद को लेकर समिति के सचिव गजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी से पूछ ताछ भी किया वही सचिव ने तहसीलदार को धान की डिलेवरी न होनी की समस्या से अवगत कराया। इस सम्बन्ध में तहसीलदार वाचस्पति ने बताया की समिति का निरिक्षण किया गया सचिव
समिति पर उपस्थित मिले धान कि डिलेवरी न होने से आज धान क्रय नही हो पाया है डिलेवरी के लिए सम्बंधित लोगों को दिशा निर्देश दे दिया गया है ।
112200cookie-checkतहसीलदार फरेन्दा ने सहकारी समिति परसौना का किया औचक निरिक्षण,
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा