December 6, 2024

तहसीलदार फरेन्दा ने सहकारी समिति परसौना का किया औचक निरिक्षण,

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्योरो महराजगंज

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज ब्लांक क्षेत्र के परसौना समिति पर तहसीलदार फरेन्दा वाचस्पति सिंह ने औचक निरिक्षण किया साथ ही धान खरीद को लेकर समिति के सचिव गजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी से पूछ ताछ भी किया वही सचिव ने तहसीलदार को धान की डिलेवरी न होनी की समस्या से अवगत कराया। इस सम्बन्ध में तहसीलदार वाचस्पति ने बताया की समिति का निरिक्षण किया गया सचिव
समिति पर उपस्थित मिले धान कि डिलेवरी न होने से आज धान क्रय नही हो पाया है डिलेवरी के लिए सम्बंधित लोगों को दिशा निर्देश दे दिया गया है ।

11220cookie-checkतहसीलदार फरेन्दा ने सहकारी समिति परसौना का किया औचक निरिक्षण,