अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय
तमकुहीराज/कुशीनगर। कुशीनगर जिले के तमकुही राज तहसील के अधिवक्ताओं ने विभिन्न मामलों पर तहसील समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के जरिए बताया कि तमकुहीराज तहसील में संचालित हो रहे जनरेटर पूरी तरह से खराब हो गया है तथा काफी ध्वनि और धुंआ देता है, जिससे हम अधिवक्ताओं तथा वादकारियों को काफी असुविधा होती है। साथ ही तहसील के मुख्य द्वार पर और उपनिबंधन कार्यालय के सामने हो रहे जल जमाव तथा क्षतिग्रस्त रास्ते को सही कराने के लिए भी अपील किया। अधिवक्ता अमरनाथ सिंह ने बताया कि तहसील तमकुहीराज का जनरेटर हमारे के सीट के बगल में ही संचालित होता है जो पूरी तरह से खराब हो गया है काफी धुआ और आवाज देता है, जिससे हम सभी अधिवक्ताओं तथा हमारे वकीलों को काफी परेशानी होती हैं। इस दौरान बार एसोसिएशन तमकुही राज के अधिवक्ता अमरनाथ सिंह, संजय गुप्ता, दीपक पांडेय, जासिम अंसारी, आर.एन.पांडेय, नजमा खातून सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहें।