July 26, 2024

तहसील फरेंदा सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार

Spread the love

तहसील फरेंदा सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार

 

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

 

महराजगंज 19 जनवरी 2021,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा तहसील फरेन्दा सभागार में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन में जन शिकायतो की सुनवा ढहई एंव निस्तारित तथा आई0जी0आर0एस की शिकायतो को मौके पर अधिकारियो को भेज सत्यापन हेतु निर्देशित किया ।
जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान में कुल 111 शिकायतो की सुनवाई करते हुए 10 मामलो का निस्तारण किया गया । समाधान दिवस में अधिक्तर मामलें राजस्व व पुलिस सम्बन्धी प्राप्त हुआ । निस्तारण हेतु एस0डी0एम0 राजेश कुमार जायसवाल को निर्देश दिये कि राजस्व एंव पुलिस की टीम का गठन कर भूमि विवाद व सार्वजनिक शिकायतो को तत्काल निस्तारण कराये । उन्होने कहा कि पर्व में भी आदेश भी दिये जा चुके है बार बार एक ही आदेश दिये जा रहे है । उन्होने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतो का निस्तारण समयानुसार व स्थलीय सत्यापन पश्चात ही करें । जिससे बार बार शिकायत कर्ता परेशान न हो । पूर्व आई0जी0आर0एस0 शिकायतों की निस्तारण के समीक्षा व स्थलीय सत्यापन में कानापार ऊर्फ रामनगर धानी ब्लाक के 15 मामलो हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी,उदितपुर फरेन्दा के 10 मामलो की ए0ई0जलनिगम तथा विशुनपुर अदरौना के 5 शिकायतों की सत्यापन हेतु अधिशासी अभियन्ता नलकूल को भेजा गया । शिकायतों की निस्तारण की सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगें ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सी0एम0ओ0 डा0 ए0के0श्रीवास्तव,पी0डी0राजकरन पाल,डी0डी0ओ0जगदीश त्रिपाठी, जिलापूर्ति गौरीशंकर शुक्ला, डिप्टी आर0एम0ओ0 अखिलेश सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

30480cookie-checkतहसील फरेंदा सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार