November 12, 2024

थाना प्रभारी द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

Spread the love

अमिट रेखा – नन्हे तिवारी
बघौचघाट- देवरिया

देवरिया जिले के विकास खंड पथरदेवा के बघौचघाट थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप राय द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।बताते चले कि अनमोल बर्नवाल पुत्र रघुपति बर्नवाल उम्र 03 वर्ष ग्राम विक्रमपुर थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया अपनी मां संगीता देवी पत्नी रघुपति बर्नवाल से बिछड़ गया था जो की थाना प्रभारी को बघौचघाट तिराहे पर रोते हुए मिला।जिसको थाना प्रभारी द्वारा खोज बिन करके बच्चे के मा बाप को सुपुर्दगी में दिया गया।बच्चे को पाकर परिवार के लोगो ने थाना प्रभारी सहित पूरे स्टाफ को खूब सारा आशीर्वाद दिया।

61980cookie-checkथाना प्रभारी द्वारा किया गया सराहनीय कार्य