July 26, 2024

*थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़**02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से निर्मित/अर्द्ध निर्मित शस्त्र, कारतूस एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद *

Spread the love


 अमिटरेखा अयोध्या।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर श्री योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर के नेतृत्व में दिनांक 04.04.2021 को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर दो अभियुक्तों 1. मुस्तकीम पुत्र स्व0 अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम कुतबापुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, 2. योगेन्द्र कुमार उर्फ भोकी पुत्र स्व0 रामचन्द्र निवासी ग्राम चित्तापुरवा मजरे सिहाली थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को ग्राम कुतबापुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार कर कुल 13 अदद निर्मित अवैध शस्त्र, कारतूस, एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0-127/21 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।                     अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा चोरी-छिपे स्थान बदल-बदलकर अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जाता है, जिन्हें ग्राहक मिलने पर बेच दिया जाता है एवं उससे प्राप्त धन से अपने व अपने परिवार का जीवन यापन किया जाता है। अभियुक्तगण पूर्व में भी जनपद बाराबंकी के विभिन्न थानों से जेल जा चुके हैं। अभियुक्त मुस्तकीम थाना फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसका एच.एस. नं0 92 ए है।

58150cookie-check*थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़**02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से निर्मित/अर्द्ध निर्मित शस्त्र, कारतूस एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद *