तेंदुवा के आक्रामक हमले में दो घायल
अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के कोटवा कला गांव के सिधरिया चवर मे स्थित अपने खेत में काम करने गए दो किसान तेंदुआ के हमला में घायल हो गए है। दोनों घायलों के द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के हो हल्ला पर तेंदुआ वहां से भाग निकला। लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा में भर्ती कराया, जहां इनका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद से क्षेत्रीय लोगो में दहशत का माहौल कायम हो गया है। सूचना पाकर वन विभाग की टीम पिंजरा आदि लेकर मौके पर पहुच गई है। क्षेत्रीय वनाधिकारी खडडा ने बताया कि तेंदुआ के ही पदचिन्ह मिले हैं और कांबिग कराई जा रही है।
बुधवार को सुबह लगभग छह बजे कोटवा कला गांव के हुलकावन टोला निवासी मुख्तार अंसारी पुत्र कुतबल्ली और रामजी उर्फ जीउत पुत्र किसुनी ने अपने खेतों में लगे हुवे गन्ने एवम गेहूं के फसलों में काम करने गए। गेहूं के फसलो के बीच छिपा तेंदुआ अचानक निकलकर रामजी के ऊपर हमला कर दिया। चिल्लाने पर उन्हें बचाने पहुंचे मुख्तार पर भी तेंदुए ने हमला बोल दिया। शोरगुल सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और स्थानीय क्षेत्र के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की तेज आवाज और काफी शोरगुल सुनकर तेंदुआ भाग गया। घायल रामजी ने बताया कि किसी जंगली जानवर ने उनके ऊपर अक्रामक हमला किया था और वह हमले के बाद भाग गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और कांबिग शुरू कर दी है। क्षेत्रीय वनाधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टीम कांबिग कर रही है। वन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय थाने की पुलिस फोर्स भी लगा है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव तथा कोटवा गांव के प्रधान लकामुद्दीन अंसारी सहित काफी ग्रामीण सुबह से ही तेंदुआ के पकड़वाने में लगे हुए है। खबर लिखे जाने तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया था।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र