July 26, 2024

तेज आंधी एवं बारिश ने तैयार फसलों को किया बर्बाद। किसानों की मुसीबत बढ़ी

Spread the love

तेज आंधी एवं बारिश ने तैयार फसलों को किया बर्बाद। किसानों की मुसीबत बढ़ी

अमिट रेखा शमसाद अंसारी
कसया कुशीनगर

असोगवा बड़हरा प्रखंड के लछिया खास देवरिया जोगिया करमहा आदि सहित विभिन्न पंचायतों में अचानक आई आंधी एवं बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी। खेतों में तैयार गेहूं की फसल एवं तिलहन की फसल बर्बाद हो गई। किसानों ने किसी तरीके से कर्ज लेकर खेती की थी लेकिन असामाजिक बारिश और आंधी ने किसानों की फसल को पूरी तरह से चौपट एवं बर्बाद कर दिया है किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। यदि सरकार को अविलंब बारिश और आंधी से हुई फसल क्षति का आकलन करा कर किसानों को क्षतिपूर्ति एवं फसल इनपुट का लाभ तत्काल दिया जाना चाहिए। ताकि किसानों को तत्काल प्राकृतिक आपदा से राहत मिल सके।

136640cookie-checkतेज आंधी एवं बारिश ने तैयार फसलों को किया बर्बाद। किसानों की मुसीबत बढ़ी