November 21, 2024

टीवी सोमनाथन के ओपीएस और मिलने वाली तमाम सुविधाओं से अर्थव्यवस्था पर कितना पड़ता असर

Spread the love

 

टीवी सोमनाथन के ओपीएस और मिलने वाली तमाम सुविधाओं से अर्थव्यवस्था पर कितना पड़ता असर

 

 यह भी आंकड़े सरकार को बता दीजिए।* *रूपेश*

 

*कर्मचारी साथियों ओपीएस के लिए पूरी ताकत से कमर कस लें,हम इसे लेकर रहेंगे।* *पंडित श्याम नारायण*

 

अमिट रेखा /राकेश तिवारी/ प्रभारी गोरखपुर 

 

 

*गोरखपुर 4 अगस्त(कल)* राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक आज नगर निगम सभागार में हुई। अध्यक्षीय उद्बोधन में रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अभी हाल ही में वित्त सचिव सोमनाथन जी ने जो रिपोर्ट प्रस्तुत किया है कि कर्मचारियों, शिक्षकों को पुरानी पेंशन देना आर्थिक और व्यवहारिक रूप से सम्भव नहीं है का हम पूरी तरह विरोध करते हुए पूछना चाहते हैं कि कभी आपने माननीयों को मिलने वाली पेंशन तथा अन्यान्य सुविधाओं पर होने वाले व्यय के आंकड़े को नोटिस कर सरकार को आइना दिखाए हैं। यदि नहीं तो क्यों। कहीं ऐसा तो नहीं कि सरकार ने बीते दिनों आपको लिखी लिखाई लाइन बोलकर भारतीय जनमानस का माइंड वॉश करने को विवश किया गया है। क्योंकि कोई भी समिति यदि स्वतंत्र रूप से समीक्षा करती तो कर्मचारी विरोधी रिपोर्ट नहीं देती। उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने आह्वान किया कि आप सभी कर्मचारी, शिक्षक नेतागण अपने अपने विभागीय साथियों को साथ लेकर ओपीएस पाने के लिए होने वाली वृहद लड़ाई के लिए कमर कस लें।हम इसे लेकर रहेंगे। महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ,बरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह, उपाध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने कहा कि कर्मचारी अब पूरे जोश से पुरानी पेंशन बहाली को प्रतिबद्ध है। चाहे सरकार जितना दमन करना चाहे, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। या तो माननीयों को भी एनपीएस देने तथा उनको दिए जाने वाले तमाम भत्ते की कटौती का ऐलान कर दिया जाय। सिर्फ सेवा भाव से प्रवेश लेने वालों को ओपीएस सहित अकूत संपत्ति और सुविधाओं का अधिकार और मेहनत कर सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने वाले कर्मचारियों को एनपीएस।अब यह नहीं चलने देंगे।वन नेशन वन पेंशन व्यवस्था बहाल होनी चाहिए।

      बैठक में मुख्य रूप से रुपेश कुमार श्रीवास्तव,मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह , पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पाण्डेय, इजहार अली, कौशल कुमार शुक्ल, वरुण

वैरागी,

166190cookie-checkटीवी सोमनाथन के ओपीएस और मिलने वाली तमाम सुविधाओं से अर्थव्यवस्था पर कितना पड़ता असर