इमरान अंसारी मेहरौना लार
अमिट रेखा
देश में बढ़ती बेरोजगारी से आज का युवा वर्ग पूर्णत: वाक़िफ है जहां निजी क्षेत्र में वेतन बहुत कम है वही उच्चतर और पेशेवर शिक्षा महंगी होती जा रही है रोजगार प्राप्ति के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है लेकिन इन सब से निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि स्वरोजगार के रूप में अभी भी एक विकल्प है उत्साही संघर्षशील और मेहनती युवाओं के लिए खुला है जिनको या तो नौकरी में रुचि नहीं या इस प्रतियोगी युग में अपने लिए एक बढ़िया सा रोजगार हासिल करने में असमर्थ हैं नौकरी के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा स्वरोजगार एक बढ़िया रोजगार का अवसर है इसमें आप खुद मालिक होंगे समय के भी मांग है कि युवा वर्ग को स्वरोजगार की तरफ जोड़ा जाए स्वरोजगार के प्रति उनको उत्साहित किया जाए इससे उनका भी विकास होगा आज देश में स्वरोजगार का महत्व बढ़ा।
आप अपने रूचि के अनुसार किसी भी स्तर का स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं
स्वरोजगार शुरू करने पर आप केवल स्वयं का ही नहीं बल्कि अन्य बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मुहैया करा सकते हैं
बढ़ती बेरोजगारी में स्वरोजगार
उत्तम और अच्छा रोजगार है इससे अपना और देश का और अपने क्षेत्र का विकास किया जा सकता है।
स्वरोजगार: बेहतर भविष्य का नया विकल्प
211900cookie-checkस्वरोजगार: बेहतर भविष्य का नया विकल्प
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा