July 26, 2024

स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

Spread the love

बलरामपुर ब्यूरो अनिल कुमार गुप्ता

उतरौला (बलरामपुर)
गोंडा जाते समय उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ घनश्याम सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने अस्पताल में साफ-सफाई तथा कोल्ड चेन कक्ष का निरीक्षण किया। प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान प्रसूताओं से दवा व देखभाल से संबंधित जानकारी भी ली। टेलीमेडिसिन कक्ष के ऑपरेटर से औसत पंजीकरण व ऑनलाइन इलाज की जानकारी ली। कोरोना वैक्सीन आने के बाद उसके समुचित रख रखाव व शीत श्रृंखला कक्ष (कोल्ड चेन) का निरीक्षण कर कक्ष की समुचित सुरक्षा के उपाय अपनाने का निर्देश अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश को दिया। दवा वितरण कक्ष में जरूरी दवाओं की उपलब्धता व दवाओं के रखरखाव का निरीक्षण किया। एक्सरे कक्ष, ओपीडी रजिस्ट्रेशन व दंत चिकित्सा कक्ष का निरीक्षण करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक चंद्र प्रकाश सिंह को निर्देश दिया कि टीकाकरण अभियान के साथ कोविड 19 की जांच नियमित रूप से कराते रहें। मंत्री ने अस्पताल की सफाई व कर्मचारियों की सक्रियता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक चंद्र प्रकाश सिंह की प्रशंसा की।इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि अस्पताल परिसर के साथ-साथ कोल्ड चेन कक्ष में सीसी कैमरे लगवा दिया गया है। सुरक्षा और टीके के रख रखाव की उचित व्यवस्था कर ली गई है।

19380cookie-checkस्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण