September 12, 2024

ससुराल वालों पर लगा एक महिला को जहर देकर मारने का आरोप

Spread the love

ससुराल वालों पर लगा एक महिला को जहर देकर मारने का आरोप

अमिट रेखा-संतोष पाठक
कुचायकोट गोपालगंज

कुचायकोट प्रखंड। विशंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनिया में एक महिला को जहर पिला कर मार डालने का मामला सामने आया है जिसने मृतिका के भाई अजमुल ने उसके ही पति के भाई और उसकी पत्नी यानी हारून मियां, मुन्ना अंसारी और शाहजहां खातून पर आरोप लगाया है प्राप्त सूचना अनुसार मृतिका शबनम खातून जो टून्ना अंसारी की पत्नी बताई जा रही है वह अपने मायके में फोन करके बताएं कि जल्द से जल्द आइए अन्यथा परिवार के लोग मेरी जान ले लेंगे और जब तक मायके वाले मृतिका के पास पहुंचे उसकी हत्या हो चुकी थी और आरोपी फरार हो गए थे जिसके बाद मृतिका के भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है मृतिका के भाई ने बताया है कि आरोपियों ने तीन गलास ज़हर जबरदस्ती पीला कर शबनम खातून की जान ली है वहीं इस घटना के बारे में मृतिका के पति ने बताया कि वह अपने भाइयों को ₹2 लाख कर्ज दिया था गाड़ी खरीदने के लिए जिसकी मांग उसकी पत्नी यानी मृतिका के द्वारा किया जा रहा था जिसके वजह से विवाद शुरू हो गया और उसकी हत्या कर दी गई।