October 12, 2024

सस्पैंड कोटेदार द्वारा राशन वितरण में भ्रष्टाचार का मामला उजागर ग्रामीणो ने प्रदर्शन कर कार्यवाही मांग की

Spread the love

अमिट रेखा फरेंदा महराजगंज।जनपद महाराजगंज के विकासखंड बृजमनगंज के ग्रामसभा महुलानी में मंगलवार को कोटेदार परमात्मा चौधरी द्वारा राशन वितरण को लेकर बड़ी धांधली का मामला संज्ञान में आया है जिसका विडियो वायरल हुआ। विडियो में ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों ने कोटेदार को  रास्ते में रोककर कहासुनी कर रहे थे ग्रामीण कोटेदार पर आरोप लगाते हुए कह रहे थे कि विगत तीन महीने से हमसभी लोगों का अंगूठा मशीन में लगवाकर चला गया परंतु अभी तक राशन नहीं दिया।जब इसकी शिकायत सप्लाई इंस्पेक्टर को दिया तो कोटेदार को सस्पैंड कर  दिया गया सस्पैंड के बाद भी  कोटेदार पुत्र द्वारा ग्रामीणो से अंगूठा लगवा लिया गया परंतु राशन नहीं दिया गया। सैकड़ों ग्रामीणों ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 3 महीने से कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवा लिया जाता है किंतु राशन नहीं दिया जाता है इस तरह से कोटेदार द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को को अंजाम दिया जा रहा है लोगों ने कहा कि अधिकारियों से इस बारे में शिकायत करने के बाद भी  कोई सुनवाई आज तक नहीं हुई । ग्रामीणों  से बात करने पर पता चला कि कहीं न कही कोटेदार के साथ साथ संबधित अधिकारी का भी ऐसे कोटेदारो को संरक्षण प्राप्त है जो अपनी मनमानी कर प्रदेश सरकार को चूना लगाते हुए ग्रामीणो के पेट पर लात मारने का कार्य कर रहे हैं। इस प्रकार के मामले बृजमनगंज क्षेत्र में पहले भी प्रकाश में आये जहां कोटेदार ने राशन कार्ड से कभी लोगों का नाम काट दिया कभी राशन ही कम बांटा।जबकि लाकडाउन से लेकर अब तक पूरे जनपद में सबसे अधिक  भ्रष्टाचार अधिकांश कोटेदारों के द्वारा  करने का मामला प्रकाश में आया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन में पंजीकृत श्रमिक मजदूरों के लिए निशुल्क राशन भेजा परंतु जिले के कुछ कोटेदारों को छोड़कर किसी ने भी निशुल्क राशन वितरण नहीं किया पढ़े लिखे गवार श्रमिक मजदूरों को इसके बारे में कोई जानकारी ही नहीं हो पाई ना ही किसी ग्राम प्रधान ने बताया ना ही किसी कोटेदार ने बताया इस प्रकार का मामला जब ग्रामीण उठाते हैं तो मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारियों द्वारा तत्काल कोटेदार को निरस्त कर दिया जाता है दो-तीन महीने के बाद उसी कोटेदार को पुनः बहाल कर दिया जाता है।  कोटेदार हमेशा धमकी देते हुए  कहता है कि हमारा जो बिगाड़ने आए हो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता। महुलानी में सैकड़ों ग्रामीण लामबंद होकर उक्त कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे । ग्रामीणो ने  उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर कोटेदार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग किया।Attachments area

55600cookie-checkसस्पैंड कोटेदार द्वारा राशन वितरण में भ्रष्टाचार का मामला उजागर ग्रामीणो ने प्रदर्शन कर कार्यवाही मांग की