November 22, 2024

सर्पो के आतंक से स्कूली बच्चे स्कूल छोड़ फरार

Spread the love

सर्पो के आतंक से स्कूली बच्चे स्कूल छोड़ फरार
कुशीनगर जनपद के अधिकारियो के उदासीनता से स्कूल प्रांगड़ में बिखरा ईँट का कबाड़
अमिट रेखा /कमलेश पाण्डेय / कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के डिघवा पट्टी ग्राम सभा के बापूनगर वार्ड न0 5 के प्राथमिक बिद्यालय में स्कूली बच्चे सर्प के आतंक से स्कूल जाना बंद कर दिए है। स्कूल के प्रांगढ़ में रोजाना बिषैले सर्प निकल कर घूमते रहते है जिससे स्थानीय लोगो एवं स्कूली बच्चो में भय का माहौल बना हुवा है।
स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के दिघवा पट्टी ग्राम सभा के बापूनगर वार्ड न0 5 के प्राथमिक बिद्यालय इन दिनों चर्चा में बना हुवा है स्कूल के प्रांगड़ में सैकड़ो ट्राली ईँट का टुकड़ा एवं कबाड़ व उसपर घास उग आया हुवा है और यहाँ स्कूल के बाऊँडरी में सर्पो का रैन बसेरा बना हुवा है सुबह शाम सर्पो का हुजूम घूमते नजर आते रहते है जिसे हमेशा स्थानीय लोग अपने आँखो से देखे है और अपने बच्चो को स्कूल जाने से मना देते है कई स्कूली बच्चे सर्प के आतंक से स्कूल जाना बंद कर दिए है। स्कूल के प्रांगढ़ में रोजाना बिषैले सर्प निकल कर घूमते रहते है ऐसे में कौन बच्चो को दाव पर चढ़ाएगा। स्थानिय अधिकारी एवं कर्मचारियों के उदासीनता के चलते यह बिद्यालय बद से बदतर हालत में पहुँच चूका है। जिससे स्थानीय लोगो एवं ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है ग्राम सभा के युवा नेता राजन तिवारी ,मनिस्टर तिवारी,मुन्ना तिवारी ,संजय तिवारी ईश्वर ,डेबा गौण मनोज कुशवाहा प्रभु कुशवाहा पट्टू मदेशिया सहित सैकड़ो लोगो का कहना है की सप्ताह के भीतर उचित कार्यवाही नहीं हुई तो हम लोग बाध्य होकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। 

104460cookie-checkसर्पो के आतंक से स्कूली बच्चे स्कूल छोड़ फरार